श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर बेटी जाह्ववी ने कही अपनी दिल की बात

मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा, हालांकि मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आपकी झलक दिखती है।
मुंबई। बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी की रविवार को पहली पुण्यतिथि पर उनकी बेटी जाह्नवी ने कहा है कि उनका दिल अब भी भारी है। बीते साल जुलाई में फिल्म धड़क से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां हमेशा उनके दिल में रहेंगी।
“My heart will always be heavy.” - #JanhviKapoor rememberers mom #Sridevi. https://t.co/0VESVxeg9k
— Filmfare (@filmfare) February 24, 2019
इसे भी पढ़े: 6 साल के संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सिद्धांत चतुर्वेदी को मिली कामयाबी
श्रीदेवी का पिछले साल 24 फरवरी को दुबई स्थित होटल के बाथटब में डूबने से निधन हो गया था। उनके इस आकस्मिक निधन से परिवार, दोस्त और उनके हजारों प्रशंसक शोक में डूब गए थे। जाह्नवी ने मां की गोद में बैठी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा, हालांकि मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आपकी झलक दिखती है।
अन्य न्यूज़