Fukrey 3 Box Office Collection | दिल्ली के यमुना पारी फुकरों की सेना ने फिर दिखाया कमाल, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी शुरुआत

Fukrey 3
Fukrey 3 POSTER
रेनू तिवारी । Sep 30 2023 3:33PM

'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं। मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित इस कॉमिक फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ रुपये की कमाई की।

दिल्ली के यमुनापार का चूचा फिर से पर्दे पर सबकों हंसाने के लिए अपनी फुकरों की टीम के साथ लौट आया है। फुकरे 3 का इंतजार खत्म हुआ और सिनेमाघर में फुकरे प्रेमियों की लाइन देखी गयी। फिल्म फुकरें की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जवान और द वैक्सीन वॉर से हो रही है। इस बड़ी टक्कर के बाद भी चूचा फैंस के लिए कई बड़ी दीवार सामने नहीं आ सकी और उन्होंने सीधे सिनेमाघर के टिकट काउंटर पर जाकर फुकरे 3 का टिकट ले लिया। 'फुकरे 2' के जबरदस्त हिट होने के छह साल बाद फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल, 'फुकरे 3' 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। सकारात्मक समीक्षा मिलने के बाद फिल्म ने अच्छी शुरुआत की। 

इसे भी पढ़ें: लोग इन्हें देखते हैं और सच मान लेते हैं.... Viral हुईं Morphed तस्वीरों पर Janhvi Kapoor ने की बात, AI को लेकर जाहिर की चिंता

'फुकरे 3' का दूसरा दिन बॉक्स ऑफिस

'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं। मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित इस कॉमिक फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि दूसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 19.69% रही।

इसे भी पढ़ें: Wedding Video । मैं तेरी हो गयी माही, मैं तेरे संग जुड़ गई.... कुछ इस तरह Parineeti Chopra ने किया Raghav Chadha के लिए अपने प्यार का इजहार

'फुकरे 3' के बारे में

'फुकरे 3' एक और गुदगुदाने वाला और अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव है। फ्रैंचाइज़ी के पहले भागों में अली फज़ल भी प्रमुख भूमिकाओं में से एक थे। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है। यह फिल्म 'फुकरे' (2013) और 'फुकरे रिटर्न्स' (2017) के बाद फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। 'फुकरे 3' का संगीत तनिष्क बागची, सुमीत बेल्लारी और अभिषेक नेलवाल ने तैयार किया है। गाने के बोल कुमार, शब्बीर अहमद और अभिषेक नेलवाल ने लिखे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़