कंगना-रितिक विवाद पर बोले फरहान: भेदभाव नहीं करें

Hrithik Roshan-Kangana Ranaut controversy Farhan

जानेमाने फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने रितिक रोशन-कंगना रनौत विवाद को लेकर किसी का नाम लिए बगैर कहा कि लोगों और मीडिया को किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए और लैंगिक आधार पर भेदभाव भी नहीं करना चाहिए।

मुंबई। जानेमाने फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने रितिक रोशन-कंगना रनौत विवाद को लेकर किसी का नाम लिए बगैर कहा कि लोगों और मीडिया को किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए और लैंगिक आधार पर भेदभाव भी नहीं करना चाहिए।

फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में बतौर अभिनेता और ‘लक्ष्य’ में बतौर निर्देशक रितिक के साथ काम कर चुके फरहान ने कहा कि यह फैसला करने का हक उनको नहीं है कि ‘कौन सही है या कौन गलत है’, लेकिन उनका मानना है कि हालात पर टिप्पणी करना जरूरी है। फरहान ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इससे सहमत हूं कि हमारे समाज में अक्सर महिला ही नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार होती है।

यह डरावना है, लेकिन सच है कि बलात्कार के कुछ मामलों में समाज का एक हिस्सा पीड़िता को ही जिम्मेदार ठहराता है। मैंने इसे हमेशा अस्वीकार्य पाया है।’’ उन्होंने कहा कि कंगना और रितिक विवाद को लेकर मीडिया ने जिस तरह से चीजों को पेश किया उससे वह खुश नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़