रितिक रोशन ने बिग बी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की

[email protected] । Apr 25 2016 5:14PM

रितिक रोशन ने अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास बैठे हुए दिख रहे हैं और कैमरे के सामने खुशी खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं।

मुंबई। रितिक रोशन ने अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास बैठे हुए दिख रहे हैं और कैमरे के सामने खुशी खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को ‘‘प्रशंसक का लम्हा’’ बताते हुए रितिक ने कहा है कि आज हर अभिनेता ‘‘पीकू’’ के सितारे (73) से प्रेरणा लेता है।

रितिक ने ट्विटर पर तस्वीर को पोस्ट करने के बाद अपने प्रशंसकों से पूछा, ‘‘प्यारी तस्वीर.. प्रशंसक के तौर पर नन्हे रितिक का प्रशंसक वाला लम्हा। मुझे लगता है कि हर अभिनेता में कमोबेश बच्चन मौजूद है। आप इससे सहमत हैं न..?’’ ‘‘बैंग बैंग’’ के सितारे (42) और बच्चन ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘लक्ष्य’ फिल्म में पर्दे पर साथ दिखे थे। रितिक फिलहाल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ के रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़