छोटे भाई सलमान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं : अभिनेता संजय दत्त

 Sanjay Dutt
ANI

प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम (सलमान और मैं) साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले हमने ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ में काम किया था। यह एक एक्शन फिल्म है और मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम करूंगा।’’

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार को कहा कि वह अभिनेता एवं अपने मित्र सलमान खान के साथ एक बार फिर किसी फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘भूतनी’’ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम (सलमान और मैं) साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले हमने ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ में काम किया था। यह एक एक्शन फिल्म है और मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम करूंगा।’’

इस सप्ताह की शुरुआत में, सलमान ने दत्त के साथ एक नयी फिल्म किए जाने की खबर साझा की थी। सलमान ने कहा था, ‘‘मैं ‘सिकंदर’ के बाद एक और बड़ी एक्शन फिल्म कर रहा हूं। मैं फिल्म जगत के अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ नजर आऊंगा।’’ दत्त ने सलमान को उनकी आगामी फिल्म ‘‘सिकंदर’’ के लिए शुभकामनाएं भी दीं, जो रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़