न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी भारत की ये मशहूर फिल्में...

india-s-famous-films-will-be-screened-at-the-new-york-indian-film-festival
[email protected] । May 9 2019 5:23PM

काउंसिल‘ (आईएएसी) द्वारा प्रस्तुत और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा समर्थित ‘न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव’ (एनवाईआईएफएफ) मंगलवार को यहां रोहेना गेरा निर्देशित फिल्म ‘सर’ के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ।

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव के 19वें संस्करण में भारतीय उपमहाद्वीप की कई मशहूर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसमें गुरिंदर चड्ढा और रितेश बत्रा जैसे फिल्मकारों की फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। प्रमुख सांस्कृतिक संगठन ‘इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल‘ (आईएएसी) द्वारा प्रस्तुत और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा समर्थित ‘न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव’ (एनवाईआईएफएफ) मंगलवार को यहां रोहेना गेरा निर्देशित फिल्म ‘सर’ के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: इस बड़ी फिल्म से अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं मानुषी छिल्लर

इसमें तिलोत्मा शोम और विवेक गोंबर मुख्य भूमिका में हैं। रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित ‘फोटोग्राफ’ उत्सव का आकर्षण होगी। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘द्रौपदी अनलीश्ड’, ‘सिंधुस्तान’,‘भोगा खिड़की’ आदि एनवाईआईएफएफ में प्रदर्शित की जाने वाली कुछ मशहूर फिल्मों में शामिल है।

इसे भी पढ़ें: सब पर नज़र बनाये रखने के लिये इंस्टाग्राम पर फ़ेक अकाउंट चलाते हैं रणबीर कपूर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़