जानें कौन हैं Nikita Gandhi, जिनके कॉन्सर्ट में मची भगदड़ में लोगों ने गंवाई जान

nikita gandhi
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Nov 26 2023 2:12PM

भगदड़ की इस घटना पर राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज का भी बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि दो छात्रों और दो छात्रों की भगदड़ में मौत हो गई है। इस घटना में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका कलामसेरी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल व राज्य के अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

केरल के कोच्चि में शनिवार 25 नवंबर की रात को एक कॉलेज फेस्ट के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें चार छात्रों की मौत हो गई है। कोच्चि यूनिवर्सिटी के एनुअल फर्स्ट के दौरान सिंगर निकिता गांधी के कॉन्सर्ट से पहले यह भगदड़ मची थी। 

भगदड़ की इस घटना पर राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज का भी बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि दो छात्रों और दो छात्रों की भगदड़ में मौत हो गई है। इस घटना में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका कलामसेरी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल व राज्य के अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानें कौन है निकिता गांधी जिनके कंसर्ट में मची भगदड़

भारतीय प्लेबैक सिंगर निकिता गांधी 32 वर्षीय सिंगर है जो पांच अलग-अलग भाषाओं में गाने गाती है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने काम किया है। निकिता गांधी ने फिल्म राब्ता में दीपिका पादुकोण के लिए टाइटल ट्रैक राब्ता के लिए भी गाना गया था। अरिजीत सिंह के साथ फिल्म जगह जासूस के लिए गया गया गाना उल्लू का पट्ठा काफी चर्चा में आया था। निकिता गांधी ने कई फिल्मों के लिए गाने गए हैं जिसमें 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स', 'जब हैरी मेट सेजल', 'केदारनाथ', 'लुका छुपी', 'सूर्यवंशी' और 'टाइगर 3' शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़