मैं अपने पिता के काम में कभी हाथ नहीं लगाऊंगी: मेघना गुलजार

Meghna Gulzar talks about her father Gulzar
[email protected] । May 14 2018 5:19PM

मेघना गुलजार को उनके पिता और दिग्गज फिल्मकार गुलजार की कई फिल्मों के रीमेक की पेशकश की गयी लेकिन निर्देशक का मानना है कि वह इस बारे में नहीं सोच सकती हैं क्योंकि उत्कृष्ट कृतियों को हाथ नहीं लगाना चाहिए।

मुंबई। मेघना गुलजार को उनके पिता और दिग्गज फिल्मकार गुलजार की कई फिल्मों के रीमेक की पेशकश की गयी लेकिन निर्देशक का मानना है कि वह इस बारे में नहीं सोच सकती हैं क्योंकि उत्कृष्ट कृतियों को हाथ नहीं लगाना चाहिए। गुलजार (83) ने अपने करियर में ‘इजाजत’, ‘आंधी और ‘अंगूर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। मेघना (44) ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें किस फिल्म के रीमेक के लिए संपर्क किया गया था। 

‘राजी’ के निर्देशक ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे सुझाव और पेशकश मिलते रहते हैं लेकिन मैं यह कभी नहीं करूंगी, इस पर कभी विचार नहीं करूंगी। मैं इस बारे में सोच ही नहीं सकती क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। मुझे रीमेक की पेशकश मिली थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि उत्कृष्ट कृतियों को फिर से हाथ लगाया जाना चाहिए।’’

मेघना ने कहा कि उनके पिता ने उनकी कोई फिल्म नहीं लिखी है। उन्होंने इसके लिए बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘फिलहाल’ और दूसरी फिल्म ‘जस्ट मैरिड’ का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा , ‘‘ मैं जो विषय चुन रही थी , उसके बारे में उन्होंने ही कहा कि वह ‘फिलहाल’ और ‘जस्ट मैरिड’ जैसा कुछ नहीं लिख सकते क्योंकि दोनों के नजरिये में फर्क है।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़