ड्रग्स पहलू की जांच करने के लिए मुंबई पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 27 2020 8:21PM
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एनसीबी को एक पत्र लिखकर सूचित किया था कि उनकी जांच से पता चला है कि रिया और सुशांत को ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी।
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मृत्यु मामले में ड्रग्स पहलू की जांच करने के लिए दिल्ली से स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की तीन सदस्यीय टीम बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंची। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एनसीबी को एक पत्र लिखकर सूचित किया था कि उनकी जांच से पता चला है कि रिया और सुशांत को ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी।
इसे भी पढ़ें: सुशांत को रिया चक्रवर्ती ने बताया क्लौस्ट्रफ़ोबिया का शिकार, एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब
बुधवार को एनसीबी ने चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। राजपूत को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के लिए चक्रवर्ती को सीबीआई जांच का भी सामना करना पड़ रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़