कठुआ मामले पर अमिताभ ने कहा, इसके बारे में बात करना भी खौफनाक

On the Kathua case, Amitabh said, it is too scary to talk about it.
[email protected] । Apr 19 2018 4:35PM

कठुआ कांड की निंदा करने वाली बॉलीवुड हस्तियों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ गया है। उनका कहना है कि घटना से उन्हें ‘‘घिन’’ सी महसूस हो रही है।

मुंबई। कठुआ कांड की निंदा करने वाली बॉलीवुड हस्तियों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ गया है। उनका कहना है कि घटना से उन्हें ‘‘घिन’’ सी महसूस हो रही है। घटना के संबंध में सवाल करने पर सरकार के ‘ बेटी बचाओ , बेटी पढाओ ’ अभियान का चेहरा रहे 75 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि इस बारे में बात करना भी दुखदायी है। 

अमिताभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उस विषय पर चर्चा करने में घिन आती है। इसलिए उस विषय पर मत पूछो। उसके बारे में बात करना भी खौफनाक है।’’ अभिनेता अपनी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के गीत के लांच पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। फिल्म में अमिताभ और ऋषि कपूर दोनों साथ नजर आएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़