पाक कलाकार विवाद पर बोले जॉन, देश आता है पहले

पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं, इस बहस पर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके लिए देश पहले आता है।

मुंबई। पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं, इस बहस पर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके लिए देश पहले आता है। जब जॉन से ‘ए दिल है मुश्किल’ बहस पर यह पूछा गया कि वो पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना सही मानते हैं या नहीं, इस पर जॉन ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि इस बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है, आप मीडिया के लोग चाहते हैं कि हम भी इसका हिस्सा बन जाए।’’ 

जॉन यहां ‘फॉर्स 2’ का गीत ‘लाल रंग’ के लांचिंग के मौके पर बोल रहे थे। यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़