मेरे निजी जीवन के राजनीतिक विचार, पात्रों के विचारों का हिस्सा नहीं हो सकते: अनुराग कश्यप

gff

फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म ‘चोक्ड: पैसा बोलता है’ का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार से शुरू हो गया है और इस फिल्म में नोटबंदी का पहलू भी शामिल है, जिसको लेकर कश्यप का कहना है

नयी दिल्ली। फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म ‘चोक्ड: पैसा बोलता है’ का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार से शुरू हो गया है और इस फिल्म में नोटबंदी का पहलू भी शामिल है, जिसको लेकर कश्यप का कहना है कि फिल्म उनके निजी जीवन के राजनीतिक विचारों को नहीं बल्कि पात्रों के रोजमर्रा के जीवन को दिखाता है। इस फिल्म में मध्यमवर्ग में शादी और इसके बीच वित्तीय दिक्कतों की कहानी है। फिल्म में बैंक कैशियर सरिता का किरदार सैयामी खेर और उसके बेरोजगार पति सुशांत का किरदार रोशन मैथ्यु ने निभाया है।

इसे भी पढ़ें: ‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अनिल सूरी की कोविड-19 से मौत

सरिता अपने खर्चों के लिए संघर्ष करती रहती है लेकिन उसकी जिंदगी में उस समय एक मोड़ आ जाता है जब उसके घर में बेशुमार धन मिलने लगते हैं। कश्यप ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में कुछ समय लगा क्योंकि वह अन्य कामों में व्यस्त थे और जब 2016 में नोटबंदी की घोषणा हुई तो इसके पटकथा में बदलाव किया गया। फिल्मनिर्माता से जब फिल्म की कहानी में नोटबंदी को लाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप पैसा और शादी के बारे में फिल्म बना रहे हैं तो नोटबंदी को तो उसका हिस्सा होना ही है। हम इस विषय का इस्तेमाल करना चाहते थे क्योंकि यह मध्यवर्ग के जीवन का हिस्सा है।’’

इसे भी पढ़ें: शूटिंग फिर से शुरू होने पर फिल्मकारों ने कहा- ‘‘लाइट, कैमरा, एक्शन’’ में अभी समय लगेगा

 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बेहद स्पष्ट है कि मेरे निजी जीवन के राजनीतिक विचार जिसे मैं ट्विटर पर पोस्ट करता हूं, वह मेरी फिल्म के पात्रों की राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। इन पात्रों को उतनी सुविधाएं हासिल नहीं हैं। अगर कोई रोजमर्रा के जीवन की परेशानियों से निपटने में ही लगा हुआ है तो उसे राजनीति के बारे में सोचने का समय नहीं मिलेगा। वे वही करते हैं जिससे उन्हें फायदा होता है। यह फिल्मनिर्मताओं का काम है कि वह उस समय को दिखाएं, शहर को दिखाएं और परिस्थिति को दिखाएं।’’ कश्यप ने कहा कि यह फिल्म जल्दी आ जाती लेकिन इसमें कई वास्तविक फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फुटेज भी है जिसके लिए अनुमति लेने में कुछ वक्त लगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़