यामी गौतम के लिए सलमान खान की बहन को ठुकराया, अब इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे है पुलकित

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के प्यार के किस्से तब हवा में तैरने लगे जब पुलकित का यामी गौतम के साथ ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप के बाद पुलकित की मुलाकात फिल्म वीरे की वेडिंग के दौरान कृति खरबंदा से हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
प्यार की कुछ कहानियां पूरी होती है तो कुछ अधूरी रह जाती है... कुछ तो ऐसी होती है तो सफर पर चलने से पहले ही साथ छोड़ देती हैं। प्यार को पाने का सौभाग्य भी किसी-किसी को ही प्राप्त होता है। बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पुलकित का प्यार ज्यादा दिन तक टिका नहीं, इसकी क्या वजह थी? ये तो पुलकित ही जानते हैं। मुंबई गलियारों में खबरे छाई हुई है कि यामी गौतम के बाद अब पुलकित शादी में जरूर आना फेम कृति खरबंदा के साथ रिलेशनशिप में हैं।
पुलकित सम्राट ने कृति खरबंदा के साथ फिल्म वीरे की वेडिंग में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों के बीच लव केमिस्ट्री को दिखाया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं दिखाया था लेकिन दोनों के दिलों में जरूर प्यार की लकीर खींच दी थी और देखना है कि क्या ये प्यार की लाइन और गहरी होती है या मिट जाती है।
इसे भी पढ़ें: कलंक के बाद भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में लीड रोल निभाएंगी आलिया भट्ट
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के प्यार के किस्से तब हवा में तैरने लगे जब पुलकित का यामी गौतम के साथ ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप के बाद पुलकित की मुलाकात फिल्म वीरे की वेडिंग के दौरान कृति खरबंदा से हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ये जोड़ी फिल्म पागलपंती में भी जल्द नजर आने वाली है। अब फिल्म के रिलीज के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आ रही है तो ये फिल्म का प्रमोशन स्टंट भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: एक्टिंग के मैदान में उतरे क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह, इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
मुंबई मिरर में छपी एक खबर के मुताबिक लंदन में फिल्म पागलपंती की शूटिंग 58 दिनों तक चल रही थी। इस दौरान दोनों को साथ में हैंगआउट करते कई बार देखा गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दोनों एक ही रेसीडेंशल कॉम्प्लेक्स में रहते हैं और साथ में ही जिम में वर्क आउट करते हैं और दोनों को एक ही जिम ट्रेनर ट्रेंड कर रहा है। कृति को साउथ इंडियन फूड पसंद हैं और पुलकित भी इस फूड के दीवान हो गए हैं। पुलकित के लिए कृति सेट पर खाना भी भेजती हैं।
आपको बता दें कि पुलकित सम्राट ने यामी गौतम के लिए सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से तलाक ले लिया था। बाद में यामी के साथ भी पुलकित सम्राट का रिश्ता खत्म हो गया। तब से पुलकित सम्राट सिंगल थे और अब कृति खरबंदा से पुलकित का नाम जुड़ा है।
अन्य न्यूज़












