शरत चंद्र की उपन्यास ‘दत्ता’ पर बनेगी फिल्म, लीड रोल में होगी रितुपर्णा सेनगुप्ता

फिल्म में रितुपर्णा सेनगुप्ता ‘बिजोया’ और जॉय सेनगुप्ता नरेन’ की भूमिका में हैं। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि फिल्म में काम करने से पहले उन्होंने उपन्यास को फिर से पढ़ा और उस किरदार से रूबरू हुईं।
कोलकाता। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘दत्ता’ को सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर नवोदित निर्देशक निर्मल चक्रवर्ती ‘दत्ता’ पर आधारित एक बंगाली फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसकी शूटिंग पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में की जा रही है। चक्रवर्ती ने बुधवार को कहा कि बंगाली फिल्मकार अब भी साहित्यिक रचनाओं के मूल कथानकों पर सिनेमाई रुपांतरण बनाने में दिलचस्पी रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: एक्टिंग के मैदान में उतरे क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह, इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
फिल्म में रितुपर्णा सेनगुप्ता ‘बिजोया’ और जॉय सेनगुप्ता नरेन’ की भूमिका में हैं। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि फिल्म में काम करने से पहले उन्होंने उपन्यास को फिर से पढ़ा और उस किरदार से रूबरू हुईं। दत्ता पर इसके पहले भी वर्ष 1951 और 1976 में फिल्में बन चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: रंग को लेकर पूर्वाग्रह हमारे पितृसत्तात्मक समाज की देन है: नंदिता दास
चक्रवर्ती ने कहा कि हालांकि मेरी फिल्म भी पहले बनी दोनों फिल्मों की तरह एक पीरियड फिल्म होगी। लेकिन इसमें एक अलग अंदाज होगा जो पिछले दो रूपांतरणों से भिन्न होगा। चक्रवर्ती की इस फिल्म में दर्शकों को रवींद्रनाथ टैगोर और रजनीकांत सेन के गीत सुनने को मिलेंगे।
अन्य न्यूज़












