सलमान खान को फिल्म ‘ट्रैफिक’ से है बहुत उम्मीदें

मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘ट्रैफिक’ का ट्रेलर देखकर सुपरस्टार सलमान खान काफी प्रभावित हैं और उन्होंने फिल्म को देखने की इच्छा जतायी है। सलमान ने ट्विटर के माध्यम से अपनी इच्छा व्यक्त की।

मुंबई। मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘ट्रैफिक’ का ट्रेलर देखकर सुपरस्टार सलमान खान काफी प्रभावित हैं और उन्होंने फिल्म को देखने की इच्छा जतायी है। सलमान ने ट्विटर के माध्यम से अपनी इच्छा व्यक्त की। फिल्म के निर्देशक राजेश पिल्लई हैं जिनका 27 फरवरी को कोच्चि में लीवर की बीमारी के कारण निधन हो गया था।

फिल्म के ट्रेलर का लिंक देते हुए सलमान ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे फिल्म ‘ट्रैफिक’ से बहुत उम्मीदें हैं। यह फिल्म चेन्नई की एक वास्तविक घटना से प्रेरित है जहां कि एक डॉक्टर युगल सड़क दुर्घटना में मारे गए अपने 15 वर्षीय पुत्र के अंगों को दान कर देते हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़