कोरोना से युद्ध में सरकार की मदद के लिए फिर सामने आये शाहरुख खान, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

a
रेनू तिवारी । Apr 14 2020 10:54AM

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी कंपनियों के साथ मिलकर सरकार को मदद दी थी। अब शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है। किंग खान ने मुंबई में शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने के लिए 25 हजार PPE किट दी हैं।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 10 हजार के पार हो गया है। इस महामारी के कारण अब तक 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। विश्व स्तर की बात करें तो स्थिति काफी खौफनाक है। इस बीमारी से 20 लाख लोग प्रभावित है और एक लाख से ज्यादा लोगों का मौत हो चुकी है। भारत में भी धीरे-धीरे कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन 3 मई तक सरकार ने बढ़ा दिया है। इस संकट के समय हर कोई अपने-अपने हिसाब से मदद करने में लगा हुआ है। बॉलीवुड की बात करें तो सितारों ने संकट क घड़ी में सरकार का साथ दिया है और आर्थिक तौर पर भी मदद की है। 

 

इसे भी पढ़ें: रामायण की तरह कलर्स पर फिर लौटा मशहूर शो बालिका वधू, क्या जमा पाएगा टीआरपी में धाक?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी कंपनियों के साथ मिलकर सरकार को मदद दी थी। अब शाहरुख खान  ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है। किंग खान ने मुंबई में शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने के लिए 25 हजार PPE किट दी हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। राजेश टोपे शाहरुख खान का आभार जताते हुए ट्वीटर पर लिखा- '25 हजार PPE किट के आपके योगदान के लिए बहुत धन्यवाद शाहरुख खान। 

इसे भी पढ़ें: रामायण की तरह कलर्स पर फिर लौटा मशहूर शो बालिका वधू, क्या जमा पाएगा टीआरपी में धाक?

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के धन्यवाद का जवाब देते हुए किंग खान ने सोशल मीडिया पर उनको रिप्लाई करते हुए कहा-'किट के स्रोत में आपकी सभी मदद के लिए धन्यवाद। हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें। सेवा करके खुशी हुई। आपका परिवार और टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहे।

आपकों बता दें कि 2 अप्रैल को शाहरुख खान ने सरकार की मदद करने की घोषणा की थी और शाहरुख खान ने कहा था, "मेरी टीम और मैंने अपने-अपने तरीके से सोचा कि भारत सरकार को योगदान किस तरह दिया जाए चर्चा करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हम पहल की एक श्रृंखला के साथ आए हैं, जो हमें उम्मीद है कि एक छोटा अंतर होगा।" कंपनियां शुरू में केवल मुंबई, दिल्ली और कोलकाता पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

एक संयुक्त बयान में, खान और उनकी कंपनियों ने उन लोगों को बुनियादी अवश्यकताए जैसे (खान,दवाई, रहना आदि) सुनिश्चित करने के लिए सात पहल को सूचीबद्ध किया जो उनसे वंचित हैं। उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) PM CARES फंड में दान करेगी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेगा।

केकेआर और मीर फाउंडेशन महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकारों को 50,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण दान करेंगे। मीर फाउंडेशन, एक साथ के साथ - पृथ्वी फाउंडेशन 5,500 से अधिक परिवारों को भोजन प्रदान करेगा और घर और अस्पतालों के लिए 2,000 पके हुए भोजन का उत्पादन करने के लिए एक रसोईघर स्थापित करेगा, जिसकी उन्हें आवश्यकता है।

महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक एफ शिवानंदन द्वारा स्थापित मीर फाउंडेशन और रोटी फाउंडेशन, कम से कम एक महीने के लिए प्रति दिन 10,000 लोगों के साथ 3 लाख भोजन किट प्रदान करेगा। मीर फाउंडेशन पूरे दिल्ली में 2,500 से अधिक मज़दूरों को आवश्यक वस्तुओं और किराने का सामान उपलब्ध कराएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़