‘हॉटस्टार’ की सीरीज ‘हनुमान’ में नजर आएंगी शेफाली शाह, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये पोस्ट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2020 4:22PM
शेफाली शाह ‘हॉटस्टार’ की सीरीज ‘हुनमान’ में नजर आएंगी।उनकी पोस्ट के अनुसार ‘हनुमान’ की कहानी मोजेज सिंह, इशानी बनर्जी, स्तुति नायर और आसिफ मोयल ने लिखी है। इसका निर्माण शेफाली के पति एवं फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह करेंगे।
मुम्बई। अभिनेत्री शेफाली शाह ओटीटी मंच ‘हॉटस्टार’ की आने वाली वेब सीरीज ‘हनुमान’ में नजर आएंगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर रविवार रात अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। शेफाली ने सीरीज का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ नए सफर की शुरुआत... नया किरदार निभाने को उत्साहित हूं..घबराई हुई भी हूं.... पहले कभी ऐसा कोई किरादार नहीं निभाया... ‘हॉटस्टार’ की वेब सीरीज।’’
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: ‘गुंजन सक्सेना’ ने व्यक्ति और कलाकार के तौर पर उनका आत्मविश्वास जगाया: जान्हवी कपूर
उनकी पोस्ट के अनुसार ‘हनुमान’ की कहानी मोजेज सिंह, इशानी बनर्जी, स्तुति नायर और आसिफ मोयल ने लिखी है। इसका निर्माण शेफाली के पति एवं फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़