फिल्म ‘हाउसफुल-3’ की शूटिंग पूरी हुयी

[email protected] । Apr 23 2016 2:57PM

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल-3’ का फिल्मांकन करीब करीब पूरा हो गया है। कॉमेडी फिल्म श्रंखला की तीसरी कड़ी ‘हाउसफुल-3’ तीन जून को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

मुंबई। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल-3’ का फिल्मांकन करीब करीब पूरा हो गया है। कॉमेडी फिल्म श्रंखला की तीसरी कड़ी ‘हाउसफुल-3’ तीन जून को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। राजधानी में ‘हाउसफुल-3’ की आखिरी शूटिंग के बाद 37 वर्षीय अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस फिल्म के पूरा होने की खबर दी।

उन्होंने ट्विटर पर ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट से अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि ‘हाउसफुल-3’ करीब-करीब पूरी हो गयी है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नर्गिस फाखरी, लिजा हेडेन और जैक्लीन फर्नांडीज ने भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन ‘इंटरटेनमेंट’ फिल्म निर्माता साजिद-फरहाद ने किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़