श्रीजीत पहली 3डी बंगाली फिल्म का निर्देशन करेंगे

जाने माने फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी पहली 3डी बंगाली फिल्म बनाने की तैयारी कर चुके हैं। यह फिल्म दिवंगत लेखक सुनील गंगोपाध्याय के लोकप्रिय काल्पनिक चरित्र ‘काकाबाबु’ के कारनामे पर आधारित है।

कोलकाता। जाने माने फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी पहली 3डी बंगाली फिल्म बनाने की तैयारी कर चुके हैं। यह फिल्म दिवंगत लेखक सुनील गंगोपाध्याय के लोकप्रिय काल्पनिक चरित्र ‘काकाबाबु’ के कारनामे पर आधारित है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत फिलहाल विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘बेगम जान’ के शेष रह गए कार्यों में व्यस्त हैं।

निर्देशक ने यह साफ किया है कि वह अपनी अगली बंगाली फिल्म 3डी में बनाएंगे। फिल्म का नाम ‘पहारचुरे आतोंको (पहाड़ की चोटी पर आतंक) है। उन्होंने कहा, ‘‘एक निर्देशक के तौर पर मैं अपना हाथ हर तरह के विषय पर आजमाना चाहता हूं। 3डी के नए ट्रेंड्स पर हमलोग शोध भी कर रहे हैं।’’ निर्देशक का कहना है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल मई-जून में शुरू होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़