सोनाली बेंद्रे ने पाक कलाकारों पर प्रतिबंध को सही ठहराया

[email protected] । Oct 4 2016 11:50AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को यह कहते हुए सही ठहराया है कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए यह समय की जरूरत है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को यह कहते हुए सही ठहराया है कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए यह समय की जरूरत है। फिल्म उद्योग की एक संस्था द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''हमें (पीओके में आतंकी शिविरों पर) इस लक्षित हमले (सर्जकिल स्ट्राइक) के लिए अपनी सेना और सरकार पर बहुत गर्व है। यह एक अलग तरह की पहल थी।’’ 

उन्होंने कहा, ''फिल्म निर्माताओं की संस्था ने पहले ही उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। यदि वे आपके मित्र नहीं है और यदि आप कारोबार में रिश्तें नहीं तोड़ रहे हैं तो हर कारोबार रकना चाहिए। समय को देखते हुए यह हर किसी पर लागू होना चाहिए।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़