Supreme Court ने फिल्म ‘Udaipur Files’ पर सुनवाई 21 जुलाई तक टाली, केंद्र के फैसले का इंतजार करने को कहा

Udaipur Files
Udaipur Files OFFICIAL TRAILER
रेनू तिवारी । Jul 16 2025 4:15PM

सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं से केंद्र के फैसले का इंतज़ार करने को कहा है, जो बुधवार को विजय राज अभिनीत इस फिल्म के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने आगामी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स - कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड' की रिलीज़ पर सुनवाई 21 जुलाई तक टाल दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं से केंद्र के फैसले का इंतज़ार करने को कहा है, जो बुधवार को विजय राज अभिनीत इस फिल्म के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने आगामी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स - कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड' की रिलीज़ पर सुनवाई 21 जुलाई तक टाल दी है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई कर रही केंद्र की समिति से तुरंत फैसला लेने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के पैनल से कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों का पक्ष भी सुनने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: The Peacock Magazine Photoshoot | Vidya Balan को पहचानना हुआ मुश्किल, एक्ट्रेस के Transformation ने फैंस के उड़ाए होश, जमकर हो रही ग्लैमरस लुक की तारीफ

समिति बुधवार को अपराह्न ढाई बजे इस मामले में सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने फिल्मकारों से कहा कि फिल्म निर्माताओं को आर्थिक रूप से क्षतिपूर्ति तो दी जा सकती है लेकिन कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड के आरोपियों की छवि को नुकसान पहुंचने की भरपाई नहीं की जा सकती। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी।

इसे भी पढ़ें: टेनिस टूर्नामेंट 'Wimbledon को अगला Cannes मत बनाओ...', बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़कीं सोफी चौधरी

पीठ ने केंद्र की समिति से सभी पक्षों को सुनने के बाद बिना समय गंवाए तुरंत निर्णय लेने को कहा और हत्या के मामले में अभियुक्तों का पक्ष भी सुनने का निर्देश दिया। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 10 जुलाई को ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि केंद्र फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेता। याचिका में कहा गया है कि फिल्म समाज में ‘‘वैमनस्यता को बढ़ावा’’ दे सकती है इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगायी जानी चाहिए।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं में दावा किया गया था कि 26 जून को जारी फिल्म का ट्रेलर ऐसे संवादों और दृश्यों से भरा पड़ा है जिनसे 2022 में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ और आशंका है कि फिल्म की रिलीज से फिर से वही भावनाएं भड़क सकती हैं। उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल की जून 2022 में कथित तौर पर मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस ने हत्या कर दी थी।

हमलावरों ने बाद में एक वीडियो जारी किया था जिसमें दावा किया गया था कि पूर्व भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद उनके समर्थन में दर्जी कन्हैया लाल शर्मा के सोशल मीडिया खाते पर कथित तौर पर साझा किए एक पोस्ट के जवाब में उसकी हत्या की गई थी। इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने की थी और आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा कठोर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मुकदमा जयपुर की विशेष एनआईए अदालत में लंबित है।

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़