Box Office Collection: तापसी पन्नू का थप्पड़ रहा करारा लेकिन फीकी रही ओपनिंग

thappad-box-office-collection-day-1
रेनू तिवारी । Feb 29, 2020 6:50PM
तापसी पन्नू की फिल्म का तारीफ तो काफी हुई लेकिन फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। फिल्म ओपनिंग काफी ठंडी रही। हालांकि यह ओपनिंग ''पंगा'' और ''सांड की आंख'' जैसी महिला केंद्रित फिल्मों से कुछ बेहतर रही है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर 3.07 करोड़ रुपये कमाए हैं।

तापसी पन्नू की एक्टिंग और अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'थप्पड़' ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म को पब्लिक के साथ-साथ क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की धमाकेदार अदाकारा-निर्देशक जोड़ी ने एक बार फिर अपनी काबलियत को दर्शकों को दिखा दिया। इससे पहले 2018 इन दोनों की जोड़ी ने फिल्म मुल्क में साथ काम किया था।

इसे भी पढ़ें: करण जौहर ने लॉन्च करने से किया इंकार अब सलमान खान की इस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे आसिम रियाज

तापसी पन्नू की फिल्म का तारीफ तो काफी हुई लेकिन फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। फिल्म ओपनिंग काफी ठंडी रही। हालांकि यह ओपनिंग 'पंगा' और 'सांड की आंख' जैसी महिला केंद्रित फिल्मों से कुछ बेहतर रही है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर 3.07 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फिल्म की कहानी

बस एक थप्पड़ ही तो था, क्या करूं? हो गया ना... आखिर एक पति का हाथ क्यों अपनी पत्नी पर उठ जाता है? थप्पड़ मारने की हिम्मत कहां से आ जाती है। फिल्म इसी 'क्यों' का जवाब तलाशती है। फिल्म का ये डायलॉग ही फिल्म की नीव है। फिल्म ‘थप्पड़’ के पहले हाफ में दिखाया गया है कि कैसे एक पत्नी अपने पति को अपनी लाइफ समर्पित कर देती है उसकी खुशियों के लिए। पहले हाफ में दोनों के प्यार को दिखाया गया है। एक परिवार में एक औरत कैसे अपना सब कुछ झौंक देती है। दूसरे हाफ दिखाया गया है कि कैसे एक थप्पड़ तापसी के सारे सपनों को चकनाचूर कर देता है। 

इसे भी पढ़ें: ''बिग बॉस'' के घर जैसा था कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का ये कैंप

फिल्म में एक साथ पांच तरह की औरतों की जिंदगी पर फोकस किया गया है। इनमें सें पहली है तापसी पन्नू की घर की मेड दूसरी तापसी की मां, तीसरी तापसी की सास, चौथी तापसी की होने वाली भाभी और पांचवी तापसी की वकील। पूरी कहानी इन्हीं लोगों के इर्दगिर्द घूमती है।

फिल्म का एंड क्या होगा। ये अंदाजा ट्रेलर देखकर कतई नहीं लगाया जा सकता। अनुभव सिंहा ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए फिल्म का एक दमदार एंड बनाया है। जिसकी कल्पना हम घर बैठे नहीं लगा सकते। तापसी पन्नू ने शानदार एक्टिंग की है। वह अपने किरदार में रम गयी हैं। रतना पाठक, कुमुद मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार फिल्म की जान है।

अन्य न्यूज़