बड़े पर्दे से दूर होकर भी सोशल मीडिया पर है इन स्टार किड्स का दबदबा, लोकप्रियता देख दंग रह जाएंगे आप

Bollywood Popular Star Kids
एकता । Dec 15 2021 3:23PM

बेशक यह स्टार किड्स बड़े पर्दे से दूर हैं पर सोशल मीडिया पर इनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर इन स्टार किड्स की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं। यह कहीं भी जाए लोगों की नजरें इन पर टिकीं रहती हैं। इनसे जुड़ी छोटी बड़ी बातें जानने के लिए लोग तरसतें हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में आये दिन स्टार किड्स अपना डेब्यू करते रहते हैं, पर कुछ ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो फिल्मी दुनिया से कोसो दूर हैं। लेकिन बॉलीवुड गलियारों में इन स्टार किड्स ने अपना अलग ही दबदबा बनाया हुआ है। बेशक यह स्टार किड्स बड़े पर्दे से दूर हैं पर सोशल मीडिया पर इनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर इन स्टार किड्स की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं। यह कहीं भी जाए लोगों की नजरें इन पर टिकीं रहती हैं। इनसे जुड़ी छोटी बड़ी बातें जानने के लिए लोग तरसतें हैं। आज हम आपको उन स्टार किड्स में बारे में बताएंगे जो फिल्मों में आने से पहले ही अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं।


सुहाना खान

बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बचपन से ही सुहाना लाइमलाइट में रही हैं, सोशल मीडिया की बात करें तो  इंस्टग्राम पर इन्हें 2.3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। खबरों के अनुसार, किंग खान की लाड़ली बेटी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।


कृष्णा श्रॉफ

अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर इनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फिटनेस वीडियो शेयर करके लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ ने अपने पिता और भाई के नक्शें कदम पर चलने का दूर दूर तक कोई इरादा नही हैं।


न्यासा देवगन

अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की बेटी न्यासा देवगन की गिनती भी फेमस स्टार किड्स में होती हैं। न्यासा किसी भी सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर एक्टिव नही हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है। न्यासा देवगन फिलहाल विदेश में पढाई कर रही हैं और खबरें हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।


खुशी कपूर

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स के लिए काफी फेमस हैं। खुशी कपूर बेहद ही स्टाइलिश स्टार किड्स में गिनी जाती हैं उनकी फैशन सेंस के लाखों लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर 7 लाख के करीब लोग उन्हें फॉलों करते हैं।


नव्या नवेली नंदा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बेशक फिल्मों की दुनिया से कोसों दूर हैं पर इस चीज से उनकी फैन फॉलोविंग पर कोई असर नहीं पड़ा। नव्या एक सेल्फमेड बिजनेस वुमन हैं और अपना खुद का बिजनेस चलाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़