सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani के फार्महाउस में घुसे चोर, खूब तोड़फोड़ मचाई, पुलिस जांच में जुटी

18 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने गुजरे ज़माने की अभिनेत्री और मॉडल संगीता बिजलानी के पवना डैम इलाके में स्थित फार्महाउस में घुसकर कई कीमती सामान लूट लिए। उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, अंदर तोड़फोड़ की और संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचाया।
18 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने गुजरे ज़माने की अभिनेत्री और मॉडल संगीता बिजलानी के पवना डैम इलाके में स्थित फार्महाउस में घुसकर कई कीमती सामान लूट लिए। उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, अंदर तोड़फोड़ की और संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचाया। लोनावला ग्रामीण पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि पूर्व अभिनेत्री की अनुपस्थिति में फार्महाउस को निशाना बनाकर एक पूर्व-नियोजित घटना की गई थी।
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने बर्थडे पर शेयर किया पति Nick Jonas को किस करते हुए वीडिया, लिखा- ‘मैं 43 की हो गई हूं बेबी’
अधिकारी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब बिजलानी चार महीने बाद टिकोना गांव स्थित अपने फार्महाउस पहुंचीं। पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत में बिजलानी ने बताया कि फार्महाउस का मुख्य दरवाजा और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली, एक टेलीविजन गायब था और कई घरेलू सामान जैसे पलंग, फ्रिज और सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे।
बिजलानी ने पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को लिखे आवेदन में कहा कि वह अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण फार्महाउस पर पिछले कुछ महीनों से नहीं आ सकी थीं। उन्होंने बताया, आज मैं अपनी दो घरेलू सहायकों के साथ फार्महाउस पहुंची। वहां पहुंचकर देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। भीतर जाने पर खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली, एक टेलीविजन गायब था और दूसरा टूटा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने बर्थडे पर शेयर किया पति Nick Jonas को किस करते हुए वीडिया, लिखा- ‘मैं 43 की हो गई हूं बेबी’
उन्होंने बताया कि ऊपर की मंजिल में सब कुछ बिखरा हुआ था, बिस्तर टूटे हुए थे और कई घरेलू सामान और कीमती वस्तुएं या तो गायब थीं या क्षतिग्रस्त कर दी गई थीं। लोनावला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने पीटीआई- को बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने कहा, जैसे ही नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होगा, हम औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज करेंगे।
इसे भी पढ़ें: 'मैं उन कहानियों में विश्वास करती हूँ जो लोगों को छू जाएँ': सानिया नूरैन
अपनी शिकायत में, बिजलानी ने तत्काल पुलिस हस्तक्षेप, घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा, फोरेंसिक विश्लेषण और साक्ष्य संग्रह का अनुरोध किया है। उन्होंने घर में सेंधमारी, चोरी और आपराधिक अतिक्रमण से संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया है।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
अन्य न्यूज़












