तेज बुखार और पीरियड्स में शूट किया था रवीना टंडन ने अक्षय के साथ 'टिप-टिप बरसा' गाना

a
रेनू तिवारी । Apr 3 2020 8:15PM

रवीना ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस सक्सेस गाने को शूट करने के दौरान उन्हें काफी तकलीफें उठानी पड़ी। रवीना ने कहा शूट करने के दौरान मेरी तबियत ठीक नहीं थी। इस गाने को एक कंसट्रक्शन साइट पर शूट किया गया था। यहां पर हमें चार दिन लगे थे गाने को शूट करने में।

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की असली केमिस्ट्री फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने टिप-टिप बरसा पानी में दिखाई पड़ी थी। तेज बारीश उसमें रवीना टंडन का साड़ी वाला हॉट डांस लोगों को खूब पसंद आया था। गाने में अक्षय कुमार और रवीना का जबरदस्त डांस भी दिखाया गया था। 1994 में आए इस सुपरहित गाने पर रवीना टंडन ने 2020 में एक चौंका देने वाला बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें: कनिका कपूर के परिवार का आरोप, अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें पर्दे के पीछे कपड़े बदलने को कहा...

रवीना ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस सक्सेस गाने को शूट करने के दौरान उन्हें काफी तकलीफें उठानी पड़ी। रवीना ने कहा शूट करने के दौरान मेरी तबियत ठीक नहीं थी। इस गाने को एक कंसट्रक्शन साइट पर शूट किया गया था। यहां पर हमें चार दिन लगे थे गाने को शूट करने में। इस गाने के दौरान जिस पानी का इस्तेमाल किया गया था वो बहुत ठंड़ा था जिसकी वजह से मुझे बुखार हो गया था। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से युद्ध में सरकार के साथ आये शाहरुख खान, दिखाई अब तक की सबसे बड़ी दरियादिली

रवीना टंडन ने बताया कि इस गाने को शूट करने के दौरान उन्हें पीरियड्स हो रखे थे। जिसकी वजह से भी उन्हें काफी दिक्कत हुई थी। रवीना ने इससे पहले भी एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने ये माना था कि वो इस बोल्ड गाने को लेकर सहज नहीं थीं लेकिन ये फिल्म और स्क्रिप्ट की डिमांड थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़