TMKOC फेम गुरुचरण सिंह के पास खाने को भी नहीं हैं पैसे, सिर पर लदा है डेढ़ करोड़ का कर्ज, 34 दिन से नहीं खाया सॉलिड खाना

Gurcharan Singh
Instagram Gurcharan Singh @sodhi_gcs
रेनू तिवारी । Aug 13 2024 4:07PM

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाकर मशहूर हुए टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पहले वे कुछ दिनों के लिए घर से गायब हो गए थे और अब उन्होंने अपने ऊपर भारी भरकम कर्ज होने की बात कही है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाकर मशहूर हुए टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पहले वे कुछ दिनों के लिए घर से गायब हो गए थे और अब उन्होंने अपने ऊपर भारी भरकम कर्ज होने की बात कही है। वे किसी तरह उस कर्ज को चुका भी रहे हैं, लेकिन लगातार काम की तलाश में हैं और निराश हो रहे हैं। एक्टर ने यह भी बताया कि वे 34 दिनों से लिक्विड डाइट पर हैं।

इसे भी पढ़ें: Sridevi की जयंती पर Janhvi Kapoor ने तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए, शेयर की अनदेखी तस्वीर

गुरुचरण सिंह के लेटेस्ट इंटरव्यू ने सबका ध्यान खींचा

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए गुरुचरण सिंह ने कहा कि लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उन्हें देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि "मैं काम करना चाहता हूं ताकि मैं अपने खर्चे खुद उठा सकूं और अपने माता-पिता की मदद कर सकूं। मैं एक महीने से ज्यादा समय से मुंबई में काम की तलाश कर रहा हूं। मैं फिर से काम शुरू करके अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहता हूं। मुझे पैसे की जरूरत है क्योंकि मुझे ईएमआई का भुगतान करना है और क्रेडिट कार्ड का भुगतान भी करना है। मुझे अभी भी पैसे मांगने हैं और कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं।"

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में CBI जांच की 'उम्मीद' जताई

अभिनेता पर 1.2 करोड़ का कर्ज

गुरुचरण ने आगे कहा कि उन पर बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये का कर्ज है और 60 लाख रुपये उन लोगों का भी है जिन्होंने उन्हें पैसे उधार दिए हैं। अभिनेता ने कहा 'मेरे ऊपर बहुत सारा कर्ज है। मुझे बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये चुकाना है। इसके अलावा मेरे कुछ अच्छे परिचितों ने मुझे पैसे उधार दिए हैं, इसलिए मुझे उनका भी उतना ही कर्ज चुकाना है। कुल मिलाकर मेरा कर्ज करीब 1.2 करोड़ रुपये है।

सिंह ने यह भी कहा कि वह 34 दिनों से लिक्विड डाइट पर हैं। अभिनेता ने कहा, 'मैंने 34 दिनों से खाना खाना बंद कर दिया है। मैं लिक्विड डाइट पर हूं और दूध, चाय और नारियल पानी पी रहा हूं। पिछले 4 सालों से मैंने सिर्फ असफलता ही देखी है। मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं। बिजनेस और कई दूसरी चीजें करने की कोशिश की, लेकिन हर जगह असफल रहा। अब मैं थक गया हूं और कुछ कमाना चाहता हूं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़