टॉम हैंक्स आपको खास होने का एहसास दिलाते हैं: इरफान

नयी दिल्ली। अभिनेता इरफान खान ने अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘इंफर्नो’ के अपने साथी कलाकार टॉम हैंक्स की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान उन्हें हमेशा बेहद खास होने का एहसास दिलाया। हॉलीवुड अभिनेता और इरफान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। अभिनेता ने फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब आप टॉम के साथ होते हैं तो वह आपको हमेशा बहुत खास होने का एहसास दिलाते हैं। वह काफी बातूनी हैं और जिज्ञासु हैं। वह बहुत बुद्धिमान भी हैं।’’
49 साल के अभिनेता ने कहा कि हैंक्स काफी जिंदादिल इंसान हैं। रॉन हॉवर्ड द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 14 अक्तूबर को रिलीज होगी। ‘इंफर्नो’ इसके दो हफ्ते बाद अमेरिका में रिलीज होगी। आज फिल्म का एक विशेष ट्रेलर जारी किया गया जिसमें इरफान नजर आ रहे हैं। फिल्म भारत में 1,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी। अंग्रेजी के अलावा फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़