कितनी यादें हैं यार... बस एक कॉल कर लेती, तुझे कैसे भूल जाऊं'- Tunisha Sharma की मौत पर रोए बेस्ट फ्रेंड Kanwar Dhillon

 Kanwar Dhillon
Kanwar Dhillon Instagram
रेनू तिवारी । Dec 27 2022 3:46PM

'पंड्या स्टोर' के शिवा यानी अभिनेता कंवर ढिल्लों ने उनके साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और एक भावनात्मक संदेश लिखकर उनसे पूछा है कि आत्महत्या करने का चरम कदम उठाने से पहले उन्होंने उन्हें कभी फोन क्यों नहीं किया।

दिवंगत टीवी और फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की दोस्त और 'पंड्या स्टोर' के अभिनेता कंवर ढिल्लों ने अपनी दोस्त तुनिषा शर्मा की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और एक भावुक नोट लिखा। पोस्ट में तुनिषा शर्मा से अपनी नाराजगी भी दिखाई है। 'पंड्या स्टोर' के शिवा यानी अभिनेता कंवर ढिल्लों ने उनके साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और एक भावनात्मक संदेश लिखकर उनसे पूछा है कि आत्महत्या करने का चरम कदम उठाने से पहले उन्होंने उन्हें कभी फोन क्यों नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: Tunisha Sharma suicide case : साथी अभिनेता शीजान एम खान गिरफ्तार

तुनिषा और कंवर दोनों ने 'इंटरनेट वाला लव' में एक साथ काम किया था। कंवर ढिल्लों वह व्यक्ति थे जो सबसे पहले अस्पताल पहुंचे थे जहां तुनिषा शर्मा को 24 दिसंबर को मृत लाया गया था। मीडिया ने कंवर को उनके द्वारा दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

कंवर ने तुनिषा शर्मा  के लिए किए गये पोस्ट में एक लंबे कैप्शन में लिखा, "प्रिय तुनिषा, हमें इस तरह छोड़ने के लिए मैं आपसे नाराज हूं! तू मुझे एक कॉल कर लेती बस एक कॉल। मैं आपके सबसे कठिन संघर्षों में आपके साथ रहा हूं, ये भी हम जीत लेते यार! मैं इस तथ्य के साथ नहीं आ सकता कि आप इतनी कम उम्र में अपनी प्यारी मां और फलते-फूलते करियर को छोड़कर चले गए। आपने जीवन में हर चीज के लिए इतनी मेहनत की, उसे ऐसे ही छोड़ गई ।

उन्होंने आगे लिखा, 'घर में हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। कितनी यादें हैं यार तेरे साथ... कैसे भूल जाऊं? आपने पहले लॉकडाउन में हमारे साथ 3 महीने बिताए और जब तक आप वापस चंडीगढ़ गए तब तक आप एकदम बदली हुई इंसान थीं। हमें खुशी हैं कि आपको यहां एक परिवार मिला। तेरी सेहत, तेरा स्ट्रगल, तेरी पहली कार, सब कुछ में तेरे साथ था मैं। मैं हमेशा तुम्हारे लिए सपोर्ट कर रहा था।'  

एक्टर ने आगे इमोशनली ब्रेक होते हुए लिखा, 'तुझे एंबुलेंस लेकर जाने में बहुत हिम्मत लगी... पर मुझे ही लेकर जाना था। कल का दिन मुश्किल होगा, तुझे अलविदा जो कहना है... काश ये एक बुरा सपना होता! तेरी उम्र सिर्फ छोटी थी लेकिन तेरा दिल और सपने बहुत बड़े थे। ये मेरे जीवन का सबसे मुश्किल अलविदा है! तुनु, सुनों यार मेरी एक मदद करो प्लीज! मैं इसे मिस करूंगा, मैं इसे मिस करूंगा... काश यार एक और बार बोल दिया होता, मैं आ जाता। रेस्ट इन पीस तुनु।'

 

इसे भी पढ़ें: Sheezan Mohammed Khan । शो 'जोधा-अकबर' से की थी करियर की शुरुआत, छोटी सी उम्र में मोलेस्टेशन का शिकार हो चुके हैं अभिनेता

अदाकारा तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार शीजान खान ने पुलिस को बताया है कि वह श्रद्धा वाकर हत्याकांड को लेकर तनाव में था और धर्म के कारण उसने अपनी सह-कलाकार तुनिशा से संबंध तोड़ लिया था। शीजान खान पुलिस हिरासत में है, उसने वालीव पुलिस को बताया कि वह लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद तनाव में था और उसने तुनिषा शर्मा से संबंध तोड़ने का फैसला किया। उन्होंने रिश्ता खत्म करने की वजह अपने धर्म और उम्र को भी बताया। पूछताछ के दौरान, शीज़ान खान ने यह भी कहा कि उसने अपनी मौत से कुछ दिन पहले तुनिषा शर्मा को आत्महत्या का प्रयास करने के बाद बचाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़