Twinkle Khanna ने साझा किया ऋषि कपूर से जुड़ा मजेदार किस्सा, सुनकर हैरान रह गई Alia Bhatt

Twinkle Khanna
Instagram
एकता । Oct 3 2025 4:10PM

ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर से जुड़े एक मजेदार किस्से का खुलासा किया, जिसके चलते सालों पहले उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी नाजायज बेटी समझा गया। यह कहानी सुनकर आलिया भट्ट के अजीब हाव-भाव देखने लायक थे, जब ट्विंकल ने हंसते हुए स्पष्ट किया कि यह केवल एक पुरानी गलतफहमी थी।

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के एक एपिसोड में दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से जुड़ा एक अजीबोगरीब लेकिन हल्का-फुल्का किस्सा साझा किया है, जिसने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरी हैं। इस एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन विशेष अतिथि थे।

ट्विंकल ने खुलासा किया कि सालों पहले ऋषि कपूर के एक मासूम से जन्मदिन के ट्वीट के कारण सोशल मीडिया यूजर्स ने यह मान लिया था कि वह उनकी नाजायज बेटी हैं। यह गलतफहमी कपूर के एक अजीबोगरीब मैसेज से पैदा हुई, जिसमें उन्होंने ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी गर्भावस्था के दौरान फिल्मांकन की यादें ताजा की थीं।

इसे भी पढ़ें: मेरी बेटी भी निशाना बनते-बनते बची, Akshay Kumar की अपील, स्कूलों में हो 'साइबर पीरियड'

ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में याद करते हुए कहा, 'मैं आलिया के ससुर (ऋषि कपूर) की वजह से लगभग कपूर बन ही गई थी। मेरे जन्मदिन पर, उन्होंने बड़ी उदारता से ट्वीट किया, 'ओह, तुम्हें पता है... जब तुम अपनी मां के पेट में थीं, तो मैंने उनके लिए गीत गाए थे।' और इसलिए, सभी को लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं।'

इस मजाकिया गलतफहमी ने इंटरनेट पर तेजी से तूल पकड़ा, जिसके बाद ऋषि कपूर को खुद आगे आकर सफाई देनी पड़ी। बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट किया और पूरा मामला समझाया: 'जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी! 1973 में जब मैं 'बॉबी' में तुम्हारी मां को गाना गा रहा था, तब तुम उनके पेट में थीं, हाहा।'

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में Zubeen Garg की मौत, चश्मदीद ही बने आरोपी, हत्या की धाराओं में गिरफ्तारी

शो के दौरान, जब ट्विंकल यह किस्सा सुना रही थीं, तो काजोल ने आलिया भट्ट के अजीब हाव-भाव की ओर इशारा किया। इस पर ट्विंकल ने हंसते हुए कहा, 'मैं तुम्हारी भाभी नहीं हूं; यह एक गलती थी।' वरुण धवन ने भी मजाक करते हुए कहा कि आलिया को समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट किया जाए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़