प्रशंसकों के नाम आखिरी संदेश में बोले इरफान, मेरा इंतजार करना...

Irrfan Khan

अपने चाहने वालों से भावनात्मक डोर बांधते हुए उन्होंने इस संदेश में कहा, ‘‘खैर यह फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत खास है। यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म का प्रचार इतने ही प्यार से करुं, जितने प्यार से हमने इसे बनाया है।’’

मुंबई। अभिनेता इरफान खान का अपने प्रशंसकों के लिए अंतिम संदेश यही था कि जिंदगी में कई बार बड़ी मुश्किलें आती हैं, लेकिन सकारात्मकता के साथ इसे जीना चाहिए। इरफान का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह खराब सेहत के कारण अपनी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के प्रचार में भाग नहीं ले पाए थे और अपने प्रशंसकों के लिए उन्होंने ऑडियो संदेश रिकॉर्ड किया था। उन्होंने इस संदेश में कहा, ‘‘हैलो भाइयो बहनों, नमस्कार। मैं इरफान...। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: तेलुगू फिल्मों के नायक महेश बाबू ने इरफान के निधन पर शोक जताया 

अपने चाहने वालों से भावनात्मक डोर बांधते हुए उन्होंने इस संदेश में कहा, ‘‘खैर यह फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत खास है। यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म का प्रचार इतने ही प्यार से करुं, जितने प्यार से हमने इसे बनाया है।’’ होमी अदजानिया निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इरफान ने जिस समय की थी, उस वक्त उनका न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज चल ही रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठता है। जैसा भी होगा, आपको इत्तला कर दी जाएगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: पर्दे पर निभाए गये इन दमदार किरदारों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे इरफान खान 

इरफान कहते हैं, ‘‘कहावत है ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू लेमन, यू मेक ए लेमनेड’। बोलने में अच्छा लगता है लेकिन सच में जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपके पास सकारात्मक रहने के अलावा विकल्प ही क्या है।’’ उन्होंने कहा कि इन हालात में नीबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते, ये आप पर है। बकौल इरफान, ‘‘हम सबने इस फिल्म को उसी सकारात्मकता के साथ बनाया है और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म आपको सिखाएगी, हंसाएगी, रुलाएगी, फिर हंसाएगी।’’ अपने संदेश में उन्होंने आखिर में कहा कि ट्रेलर का मजा लीजिए और एक दूसरे के प्रति करुणा रखिए। और हां, मेरा इंतजार करना।

इसे भी देखें : अभिनेता Irrfan khan का निधन, पिछले सप्ताह ही उनकी माँ का भी इंतकाल हो गया था  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़