सुशांत सिंह राजपूत को कब मिलेगा न्याय? मौत पर जो सवाल 14 जून को थे वही सवाल आज भी बरकरार

When will Sushant Singh Rajput get justice
रेनू तिवारी । Sep 25 2020 11:33AM

बॉलीवुड एक्टर सुशांंत सिंह राजपूत की मौत को लगभग चार महिने होने वाले हैं। सुशांत के लिए न्याय की गुहार अभी भी सोशल मीडिया पर जारी है। केस की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन अभी तक केस से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, जिसे लेकर विवाद हुआ था।

बॉलीवुड एक्टर सुशांंत सिंह राजपूत की मौत को लगभग चार महिने होने वाले हैं। सुशांत के लिए न्याय की गुहार अभी भी सोशल मीडिया पर जारी है। केस की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन अभी तक केस से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, जिसे लेकर विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत से जुड़े तमाम सवाल फैंस, दोस्त और परिवार पूछ रहा था, उनमें से किसी के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। सुशांत का केस जहां था वहीं का वहीं बना हुआ है। लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर #CBIUnfoldSSRMystery के नाम से सुशांत के फैंस ने हैशटैग चलाया और एक बार फिर सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगायी। सुशांत के केस की जांच करने के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आया जिसके बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत सिंह राजपूत से सारा फोकल हटकर बॉलीवुड के ड्रग्स एंगल पर शिफ्ट हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: NCB के सामने पेश होने से पहले दीपिका पादुकोण के घर के बाहर पुलिसकर्मी हुए तैनात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े वो सवाल जिनका जवाब आज भी नहीं मिला-

बॉलीवुड में एक्ट्रेस दिव्या भारती, जिया खान जैसी कलाकारों की मौत का रहस्य ये साबित करता है कि बॉलीवुड की दुनिया में काफी अंधेरा है जहां जाने के बाद वापस आना मुश्किल होता है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े कुछ सवालों के जवाब सुशांत के फैंस और परिवार जानना चाहता है लेकिन उन्हें जांच एजेंसी की तरफ से अभा कोई भा जवाब नहीं दिया गया। 

 जब सुशांत की मौत हुई तो उनके शव की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी। जिसे देखकर ही सवाल खड़े होने शुरू हो गये।

सवाल 1- सुशांत सिंह राजपूत के शव के गले पर पड़े निभान फांसी लगाने के नहीं थे? सुशांत के माथे पर नीला निशान किस चीज का था?

सवाल 2- सुशांत के घर के सभी सीसीटीवी आखिर बंद क्यों थे? सुशांत के घर में उस दिन कौन-कौन था?

सवाल 3- मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत के घर में डीवीडी और हार्ड डिस्क क्यों तोड़े गये?

सवाल 4- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरने का समय क्यों नहीं डाला गया?

सवाल 5- सुशांत के घर की दूसरी चाभी किसके पास थी?

इसके अलावा सवाल कई सारे हैं लेकिन इस मामले में अभी इंतजार करना ही ठीक होगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में सुशांत सिंह राजपूत की सभी मेडिकल रिपोर्ट को एम्स सीबीआई को सौंप देगा। तभी यह बात सामने आ सकेगी कि आखिर सुशांत की मौत हत्या है या आत्महत्या। एम्स की एक टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की साइकोलॉजिकल अटॉप्सी जांच भी की हैं। यानी कि माइंड का पोस्टमार्टम। विसरा जांच की रिपोर्ट आने वाली है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़