शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा है ट्रोल? सपोर्ट में उतरे फैंस ने सुनाई खरी-खरी

AA
रेनू तिवारी । Mar 30 2020 6:52PM

सोशल मीडिया पर आज पूरा दिन शाहरुख खान ट्रेंड कर रहे थे। शाहरुख खान के ट्रेंड करने की वजह साकारात्मक नहीं बल्कि नाकारात्म है। दरअसर ट्विटर पर #StopNegativityAgainstSRK नाम का हैशटैग चल रहा है।

सोशल मीडिया पर आज पूरा दिन शाहरुख खान ट्रेंड कर रहे थे। शाहरुख खान के ट्रेंड करने की वजह साकारात्मक नहीं बल्कि नाकारात्म है। दरअसर ट्विटर पर #StopNegativityAgainstSRK नाम का हैशटैग चल रहा है। इसकी वजह से शाहरुख खान का अभी तक देश के हालात में आर्थिक सहयोग न देना। देश में इस समय कोरोना वायरस का संकट आया हुआ है। ऐसे में पूरा देश लॉकडाउन है। सब कुछ बंद हो जाने के कारण गरीब लोगों की जिंदगी पर बन आयी हैं। 

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और रोज की दिहाड़ी पर घर चलाने वालों के पास खाना नहीं है। सरकार हर कोशिश कर रही है कि लॉकडाउन में कोई भूखा पेट न सोए। ऐसे में पीएम मोदी ने सक्षम लोगों से आर्थिक तौर पर मदद करने की अपील की थी। हर कोई ऐसे में मदद कर रहा है। जनता ने जिसे प्यार दिया है जो बॉलीवुड सितारें भी दान दे रहे हैं मुश्किल की खड़ी में, अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान दिया ताकि सरकार गरीबों की मदद कर सकें।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं का छलका दर्द, कोमोलिका की साजिश देखें बिना नहीं कट रहा दिन, नागिन भी छूटा

अब तक कई सितारों मे मदद की पेशकश की है लेकिन बॉलीवुड की दुनिया पर राज करने वाले शाहरुख खान ने कोई मदद देने का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में शाहरुख खान लोगों के निशाने पर आ गये हैं।

इसे भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने पीएम राहत कोष में डोनेट की इतनी रकम

शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। शाहरुख खान को जमकर कोसा जा रहा है कि वह भारत की संकट की घड़ी में साथ नहीं खड़े हुए हैं। शाहरुख खान के खिलाफ लोगों की बातें सुनकर शाहरुख खान के फैंस मैदान में उन्हें सपोर्ट करने उतर आये। ट्रोलर्स को शाहरुख खान के फैंस लगातार उनके दिए गये डोनेशन को गिना रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि शाहरुख खान के खिलाफ नाकारात्मकता न फैलाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़