साथिया फिल्म नहीं करना चाहती थी रानी मुखर्जी, यश चोपड़ा ने दी थी धमकी और किया था माता-पिता को कैद

Yash Chopra locked Rani Mukerjis
निधि अविनाश । Nov 11 2021 5:51PM

फिल्म साथिया 2002 में रिलीज हुई थी, शाह अली द्वारा निर्देशित साथिया फिल्म मणिरत्नम और यश चोपड़ा द्वारा निर्मित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। इसमें शाहरुख खान और तब्बू ने भी स्पेशल रोल किया था।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने साथिया फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक खबर के मुताबिक, रानी मुखर्जी ने फिल्म साथिया करने से इनकार कर दिया था जिसको लेकर यश चोपड़ा ने रानी के माता-पिता को कमरे में बंद करने की धमकी दी थी। एक पुराने साक्षात्कार में, रानी ने कहा था कि, उनके पिता राम मुखर्जी और मां कृष्णा मुखर्जी यश चोपड़ा के ऑफिस में यह बताने के लिए गए थे कि रानी साथिया फिल्म में काम नहीं करना चाहती है। फिल्म साथिया 2002 में रिलीज हुई थी, शाह अली द्वारा निर्देशित साथिया फिल्म मणिरत्नम और यश चोपड़ा द्वारा निर्मित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। इसमें शाहरुख खान और तब्बू ने भी स्पेशल रोल किया था।

यश चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के माता-पिता को क्यों दी थी धमकी 

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में रानी ने कहा था कि,फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के बाद वह बिना किसी काम के करीब आठ महीने तक घर में बैटी रहती थी। कोई भी फिल्म ऑफर की जाती तो रानी उन सभी को न कह देती थी। उस दौरान रानी केवल अपने घर पर ही बैठी रहती थी। रानी ने बताया कि, काम से इनकार करते हुए मेरी माँ को भी में पागल लग रही थी। रानी ने आगे बताता कि, कई मैग्जीन और अखबारों ने उन पर कई आर्टिक्लस लिखे जिसमें हैडलाइन लिखे होते थे रानी का फिल्मी करियर खत्म हो गया है। रानी ने कहा कि, उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।

इसे भी पढ़ें: शादी करने वाली हैं बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत, पांच सालों की प्लानिंग का खुद किया खुलासा

रानी ने कहा कि, मुझे लगा कि शायद वे सही हैं लेकिन मैं हार नहीं मानने वाली हूं।मैं कुछ ऐसा करने जा रहा हूं जिस पर मेरा दिल विश्वास करता है। रानी की किस्मत तब चमकी जब, साथिया फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने अपने ऑफिस से रानी के माता-पिता को बुलाया। जब रानी के माता-पिता यश चोपड़ा के पास यह बताने गए कि रानी की साथिया फिल्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो यश अंकल ने तुरंत रानी मुखर्जी को फोन किया और कहा कि, 'बेटा, तुम बहुत बड़ी गलती कर रहे हो। मैं अपने कमरे का दरवाजा बंद कर रहा हूं और मैं तुम्हारे माता-पिता को तब तक बाहर नहीं जाने दुंगा जब तक तुम फिल्म के लिए हाँ नहीं कहती'। रानी ने कहा कि, आज में यश अंकल को उस चीज के लिए धन्यवाद करती हूं।"

इसे भी पढ़ें: जोया अख्तर द आर्चीज कॉमिक बुक पर आधारित लाइव-एक्शन म्यूजिकल डायरेक्ट करेंगी

बता दें कि, रानी मुखर्जी वाईआरएफ प्रोडक्शन बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगी। 2005 में पहली फिल्म में, रानी को अभिषेक बच्चन के साथ देखा गया था। वरुण वी शर्मा द्वारा निर्देशित सीक्वल में, रानी के साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी नए कॉन-कपल के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़