लखनऊ में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath
ani

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी एक्शन-ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की टीम बृहस्पतिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करेगी।

मुंबई। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी एक्शन-ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की टीम बृहस्पतिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करेगी। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: पिछले आठ साल में मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास हुआ :योगी आदित्यनाथ

विज्ञप्ति के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी मुख्यमंत्री के लिए आयोजित फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। सम्राट पृथ्वीराज तीन जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म महान सम्राट एवं योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: गायक केके का निधन: कोलकाता पुलिस ने शुरू की जांच, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय ने कहा कि यह फिल्म अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और साहस पर आधारित है, जिन्होंने भारतमाता की रक्षा के लिए अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़