पोलावरम परियोजना के लिए 39,000 करोड़ की और जरूरत: चंद्रबाबू

39,000 crore needed for Polavaram project: Chandrababu
[email protected] । Sep 18 2017 8:39PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि गोदावरी नदी पर बनने वाली बहुउद्देशीय पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए 39,000 करोड़ रुपये की और जरुरत होगी।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि गोदावरी नदी पर बनने वाली बहुउद्देशीय पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए 39,000 करोड़ रुपये की और जरुरत होगी। परियोजना का निरीक्षण करने के बाद नायडू ने कहा कि इस पर अब तक 13,000 करोड़ रुपये व्यय किया जा चुका है। इसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन का काम शामिल है।

पिछले साढ़े तीन साल में इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 3,350 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसे एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया है। नायडू ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को तत्काल 3,850 करोड़ रुपये और जारी करना होगा। भू-अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन पर 32,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसमें से अभी तक 6,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’

नायडू ने कहा कि परियोजना की वास्तविक लागत 15,000 करोड़ रुपये है जिसमें से 7,000 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। सरकार ने संशोधित आकलनों को केंद्र सरकार के पास भेजा है जिस पर वह विचार कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़