स्वर्ण बान्ड की पांचवीं किस्त एक सितंबर से

[email protected] । Aug 30 2016 5:02PM

सरकारी स्वर्ण बान्ड की पांचवीं किस्त की बिक्री एक सितंबर से नौ दिन के लिये खुलेगी। स्वर्ण बान्ड की बिक्री से सरकार निवेशकों को सोने की भौतिक खरीदारी से दूर रखना चाहती है।

सरकारी स्वर्ण बान्ड की पांचवीं किस्त की बिक्री एक सितंबर से नौ दिन के लिये खुलेगी। स्वर्ण बान्ड की बिक्री से सरकार निवेशकों को सोने की भौतिक खरीदारी से दूर रखना चाहती है। वित्त मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बान्ड के लिये आवेदन एक सितंबर 2016 से 9 सितंबर 2016 के बीच स्वीकार किये जायेंगे। बान्ड 23 सितंबर 2016 को जारी किये जायेंगे।’’ सरकारी स्वर्ण बान्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), प्राधिकृत डाक घरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों- एनएसई और बीएसई से की जायेगी।

सरकार द्वारा दी जाने वाली यह प्रतिभूति सोने के ग्राम में होगी। इस प्रकार स्वर्ण बान्ड सोने को भौतिक रूप में रखने के बजाय उसका एक विकल्प उपलब्ध कराता है। सरकार ने यह योजना पिछले साल 30 अक्तूबर को घोषित की थी। स्वर्ण बान्ड योजना को आकर्षक बनाने के लिये सरकार ने चौथी किस्त में कुछ नये उपाय किये हैं। इसमें बान्ड में निवेश की न्यूनतम सीमा को दो ग्राम से घटाकर एक ग्राम कर दिया गया है। किसी भी इकाई अथवा व्यक्ति द्वारा किसी एक साल (अप्रैल-मार्च) में स्वर्ण बान्ड में अधिकतम निवेश 500 ग्राम से अधिक नहीं होगा। निवेशक को उसके शुरुआती निवेश पर 2.75 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जायेगा। ब्याज का भुगतान प्रत्येक छमाही किया जायेगा। स्वर्ण बान्ड पर मिलने वाला ब्याज तो कर योग्य होगा लेकिन बान्ड की परिपक्वता पर होने वाले पूंजीगत लाभ पर कर से छूट होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़