उड़ान-2 के तहत 92 नए उड़ान मार्ग से जुड़ेगा पूर्वोत्तर: जयंत सिन्हा

92 new flight routes in Northeast under Udaan-2: Jayant Sinha

पूर्वोतर में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ‘उड़ान’ योजना के दूसरे चरण में क्षेत्र में 92 नये मार्ग खोले जाएंगे। यह जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को यहां दी।

इंफाल। पूर्वोतर में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ‘उड़ान’ योजना के दूसरे चरण में क्षेत्र में 92 नये मार्ग खोले जाएंगे। यह जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने अगले साल जनवरी से दिल्ली से इंफाल के लिए सप्ताह में दो बार एयर इंडिया की एक सीधी उड़ान शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने मांग के जोर पकड़ने पर इसे रोजाना आधार पर चलाने की बात कही।

राज्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की सस्ती एयरलाइन इंडिगो जल्द ही गुवाहाटी से सिलचर और एजल के लिए सेवा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट 9-10 यात्रियों की क्षमता वाला विमान खरीदने जा रही है और यह छोटी हवाई पट्टियों पर उतर सकती है। वह इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘नार्थ ईस्ट डेवलपमेंट सम्मिट’ के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। इंडिया फाउंडेशन का भाजपा और मणिपुर सरकार के साथ ताल्लुक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़