दोपहिया बाजार में एक्टिवा का दबदबा, स्प्लेंडर को पीछे छोड़ा

[email protected] । Aug 29 2016 4:47PM

होंडा का स्कूटर एक्टिवा जुलाई में लगातार सातवें महीने दोपहिया बिक्री में सबसे आगे रहा है। इस दौरान उद्योग ने जो बढ़ी हुई बिक्री हासिल की, उसमें से 38 प्रतिशत हिस्सा अकेले एक्टिवा का है।

मुंबई। होंडा का फ्लैगशिप स्कूटर एक्टिवा जुलाई में लगातार सातवें महीने दोपहिया बिक्री में सबसे आगे रहा है। यही नहीं इस दौरान उद्योग ने जो बढ़ी हुई बिक्री हासिल की, उसमें से 38 प्रतिशत हिस्सा अकेले एक्टिवा का है। इस उपलब्धि के बाद जापानी कंपनी ने इस साल के लिए अपनी बिक्री वृद्धि के लक्ष्य को बढ़ाकर 24 प्रतिशत कर दिया है। एक्टिवा ने सबसे पहले मार्च, 2014 में हीरो मोटोकार्प की स्प्लेंडर के 15 साल के दबदबे को खत्म किया था। इसके अलावा 2015 में भी पांच महीने दोपहिया बिक्री में एक्टिवा सबसे आगे रहा।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई से एक्टिवा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। जुलाई में एक्टिवा की बिक्री स्प्लेंडर से 58,413 इकाई अधिक रही है। जुलाई में एक्टिवा की बिक्री का आंकड़ा 2,56,173 इकाई का रहा है जो 2001 में इसे बाजार में पेश किए जाने के बाद का सबसे ऊंचा मासिक आंकड़ा है। उल्लेखनीय है कि मार्च, 2014 में एक्टिवा ने पहली बार स्प्लेंडर को 14,150 इकाई के अंतर से पीछे छोड़ा था। उस समय इसकी बिक्री 1,77,928 इकाई रही थी।

इस बारे में होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन वाईएस गुलेरिया ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि एक्टिवा उद्योग के चार्ट में सबसे आगे बना हुआ है। जुलाई में एक्टिवा की बिक्री स्प्लेंडर से 58,413 इकाई अधिक रही है। उन्होंने बताया कि जुलाई में उद्योग की बढ़ी हुई बिक्री 1,62,703 इकाई रही, जिसमें एक्टिवा का हिस्सा 38 प्रतिशत रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़