Adani Energy सॉल्यूशंस का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.26 प्रतिशत घटकर 381.29 करोड़ रुपये

Adani Energy
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जनवरी-मार्च तिमाही में अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.26 प्रतिशत घटकर 381.29 करोड़ रुपये रहा है। शेयर बाजार को दी सूचना में एईएसएल ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,195.61 करोड़ रुपये रहा। जो वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज 1,280.60 करोड़ रुपये से कम है।

नयी दिल्ली । अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.26 प्रतिशत घटकर 381.29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 439.60 करोड़ रुपये रहा था। एईएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,195.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज 1,280.60 करोड़ रुपये से कम है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,855.18 करोड़ रुपये हो गई। 

यह वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 3,494.84 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 17,218.31 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 13,840.46 करोड़ रुपये थी। एईएसएल के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, ‘‘ एईएसएल की नई लाइन चालू करने में निरंतर प्रगति, साथ ही मजबूत ऊर्जा मांग तथा रुचि के क्षेत्रों में बाजार के अवसरों को पहचानने और उनका दोहन करने की हमारी क्षमता हमारी वृद्धि को गति प्रदान करती है। हमें यह भारत में ऊर्जा बदलाव के मामले में भी अग्रणी बनाए रखती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़