Maharaja को टाटा कहने की तैयारी में Air India, जल्द मिलेगा नया रूप और रंग

air india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

महाराजा एक काल्पनिक कैरेक्टर है जो कि गर्मजोशीपूर्ण और शालीन आतिथ्य का प्रतीक है। एयरलाइन ऐसा ही आतिथ्य अपने यात्रियों को देना भी चाहती है। महाराजा भारतीय पोशाक और पगड़ी में दिखते है, जो हमेशा खुशमिजाज दिखते है। महाराजा को मैसकॉट के तौर पर पहली बार 1940 में सामने लाया गया था। इसके बाद उसमें कई परिवर्तन किए गए है।

एयर इंडिया और 'महाराजा' वर्षों से इससे जुड़ा रहा है। एयर इंडिया का दूसरा नाम महाराजा ही बन गया है। मगर एयर इंडिया अब अपने महाराजा को टाटा कहने की तैयारी में है। एयरलाइन ने एक बयान जारी कर बताया है कि आगामी 10 अगस्त को कई बदलावों के साथ नए युग की शुरुआत होने जा रही है।

एयर इंडिया को अब जल्द ही नए रंग, नए डिजायन और नए बदलावों के साथ देखा जाएगा। वर्तमान में एयर इंडिया का लोगो, इसके प्रतीक चिन्ह, मैसकॉट आदि में बदलाव किया जाएगा। अभी एयरइंडिया मुख्य रूप से सफेद और लाल रंग का है। वहीं होने वाले बदलावों में एयर इंडिया अपना रंग और लोगो बदलने की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही अपने मैसकॉट 'महाराजा' को भी एयर इंडिया बदल सकती है।

रीब्रांडिंग की तैयारी में एयर इंडिया

एयर इंडिया की रीब्रांडिंग के लिए टाटा ग्रुप ने लंदन स्थित ब्रांड और डिज़ाइन कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचर ब्रांड्स की सेवाएं ली है। अप्रैल 2023 में मुख्य कार्यकारी अधइकारी कैंपबेल विल्सन के इंटरनल कम्यूनिकेशन से पता चला है कि एयर इंडिया रीब्रांडिंग के हिस्से के तौर पर शुरुआत करने के लिए तैयार है। इसके तहत सबसे पहले रंग योजना, संशोधित केबिन का भाग, क्रू यूनिफॉर्म में बदलाव करना शामिल है।

माना जा रहा है कि नई थीम में लाल, सफेद और बैंगनी रंग शामिल हो सकते हैं। लाल और सफेद रंग एयर इंडिया में अभी भी शामिल है, जबकि बैंगनी रंग को नया रंग के तौर पर शामिल किया जाएगा। ये भी माना जा रहा है कि एयर इंडिया अपने मैसकॉट महाराजा को हटाकर महिला मैसकॉट को शामिल कर सकती है।

'महाराजा' की है विरासत

वर्षों से महाराजा एयर इंडिया के पर्याय बने हुए है। एयर इंडिया का दूसरा रूप महाराजा के तौर पर ही जाना जाता है। बता दें कि महाराजा एक काल्पनिक कैरेक्टर है जो कि गर्मजोशीपूर्ण और शालीन आतिथ्य का प्रतीक है। एयरलाइन ऐसा ही आतिथ्य अपने यात्रियों को देना भी चाहती है। महाराजा भारतीय पोशाक और पगड़ी में दिखते है, जो हमेशा खुशमिजाज दिखते है।

बता दें कि महाराजा को मैसकॉट के तौर पर पहली बार 1940 में सामने लाया गया था। इसके बाद उसमें कई परिवर्तन किए गए है। महाराजा को कई विज्ञापनों, अभियानों और एड में दिखाया गया है। बता दें कि महाराजा का हमेशा ही मोटिव रहा है कि एयर इंडिया की सेवाओं को यादगार और सकारात्मकता के साथ पेश किया जाए।

एयर इंडिया का लोगो

एयर इंडिया का लोगो एक हंस है, जो पंख फैलाए होता है। ये नारंगी रंग का हंस है, जिसमें कोणार्क चक्र भी शामिल किया गया है। ये लोगो और रंग एयर इंडिया की विशिष्ट और आकर्षक पहचान का हिस्सा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़