एयरटेल Wynk Music ऐप बंद करेगी, सभी कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा

Wynk Music app
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Aug 27 2024 8:15PM

एयरटेल संगीत खंड से बाहर निकलते हुए अपना विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को समायोजित करेगी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है। वह इसके सभी कर्मचारियों को कंपनी में समायोजित करेगी।’’

नयी दिल्ली । भारती एयरटेल संगीत खंड से बाहर निकलते हुए अपना विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को समायोजित करेगी। एक सूत्र ने पीटीआई-को बताया, ‘‘एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है। वह इसके सभी कर्मचारियों को कंपनी में समायोजित करेगी।’’ संपर्क करने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने इस फैसले की पुष्टि की। 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि विंक म्यूजिक को बंद कर दिया जाएगा और विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को एयरटेल समूह में शामिल कर लिया जाएगा। एयरटेल के उपयोगकर्ताओं को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच मिलेगी।’’ उन्होंने बताया कि विंक के प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को एप्पल के लिए एयरटेल की ओर से विशेष पेशकश मिलेंगी। कंपनी ने आईफोन इस्तेमाल करने वाले अपने ग्राहकों को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच देने के लिए एप्पल के साथ एक समझौता किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़