तीन दिन के गुजरात दौरे पर अमित शाह, डेयरी उद्योग सम्मेलन को किया संबोधित

Amit Shah
ANI
अभिनय आकाश । Mar 18 2023 12:48PM

गांधीनगर में 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है। डेयरी क्षेत्र का योगदान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा गांधीनगर में आयोजित 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि डेयरी उद्योग छोटे किसानों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गांधीनगर में 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू है। डेयरी क्षेत्र का योगदान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। 45 करोड़ लोग इससे जुड़े हैं। हमारी दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 126 मिलियन लीटर प्रतिदिन है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। 1970 से 2022 तक भारत की जनसंख्या में 4 गुना वृद्धि हुई है और हमारे डेयरी क्षेत्र के कारण हमारा दूध उत्पादन 10 गुना बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: ED-CBI की छापेमारी और Adani मामले पर Amit Shah ने तोड़ी चुप्पी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के आजादी से अब तक के डेयरी उद्योग के विकास को देखें तो सारे पहलुओं को हमारी डेयरी सेक्टर ने बहुत अच्छे तरीके से देश के विकास के साथ जोड़ने के लिए काम किया है। इसमें हमारी सहकारी डेयरी का योगदान बहुत बड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: 2024 में मोदी ही चुने जाएंगे PM, अमित शाह बोले- आज गरीब भी उम्मीद के सपने देख रहा, नेहरू-इंदिरा सबने...

रविवार को गृह मंत्री जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे और जूनागढ़ में एपीएमसी दौलतपारा स्थित कृषि शिविर में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन करेंगे। शाह बाद में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप के लॉन्च के साथ विभिन्न विकास कार्यों का ई-उद्घाटन करेंगे। गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद शाह की दो दिवसीय गुजरात यात्रा का समापन होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़