एपल के सीईओ कुक ने निजता कानून की वकालत की

apple-ceo-tim-cook-calls-for-privacy-regulation
[email protected] । Oct 24 2018 7:09PM

एपल के प्रमुख टिम कुक ने बुधवार को आगाह किया कि आनलाइन सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों के डाटा का इस्तेमाल उनके खिलाफ ही ‘हथियार’ के रूप में किया जा रहा है।

ब्रसल्स। एपल के प्रमुख टिम कुक ने बुधवार को आगाह किया कि आनलाइन सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों के डाटा का इस्तेमाल उनके खिलाफ ही ‘हथियार’ के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने यूरोप और अमेरिका दोनों के लिए कड़े निजता कानून की वकालत की और अपनी कंपनी की ओर से व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा की प्रतिबद्धता जताई। डेटा निजता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुक ने यूरोपीय संघ के अधिकारियों द्वारा इस साल एक नया कड़ा डेटा निजता कानून लाने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि आईफोन कंपनी अमेरिका के संघीय निजता कानून का समर्थन करती है। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में डेटा सुरक्षा एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। यूरोपीय नियामकों ने इसी के मद्देनजर बड़ी इंटरनेट कंपनियों के लिए नए नियम बनाए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़