भारत में शुरू हुआ iPhone 14 का प्रोडक्शन, क्या कम हो जाएंगे दाम? यहां जानिए

iphone 14
common creative
निधि अविनाश । Aug 23 2022 5:13PM

ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार को बताया कि एप्पल ने भारत में आईफोन 14 का निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। कपंनी ने ये फैसला अमेरिका और चीन के बढ़ते तनाव के कारण लिया है। कंपनी के मुताबिक, चीन में प्रोडक्ट के लॉन्च होने के 2 महीने बाद ही आईफोन 14 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

एप्पल कंपनी इस साल 4 नए आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये फोन है आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14, iPhone 14 Max,  iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max)। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, यह सितंबर में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.1-इंच स्क्रीन वाले दो डिवाइस और 6.7-इंच मॉडल वाले दो डिवाइस इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Dollar Vs Rupee : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटा

IPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कैमरा एन्हांसमेंट के साथ नए नॉच और पिल डिज़ाइन को स्पोर्ट करने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 87,838.12 रुपये) होगी जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 95,830.67 रुपये) होगी। iPhone 14 सीरीज को 9 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इस सीरीज की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

मेड इन इंडिया आईफोन 14

इसके अलावा ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार को बताया कि एप्पल ने भारत में आईफोन 14 का निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। कपंनी ने ये फैसला अमेरिका और चीन के बढ़ते तनाव के कारण लिया है। कंपनी के मुताबिक, चीन में प्रोडक्ट के लॉन्च होने के 2 महीने बाद ही आईफोन 14 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस समय कंपनी भारत में इसकी मैनुफैक्चरिंग के लिए सप्लायर्स के साथ काम कर रही है।

कंपनी ने कहा कि आईफोन के लॉन्च में लगभग 6 से 9 महीने लग जाते है और इसी को देखते हुए इसके प्रोडक्शन में तेजी लाने का भी काम होगा। अमेरिका के अलावा भारत में बी एप्पल की डिमांड काफी ज्यादा है। कंपनी ने सबसे पहले चीन में अपने नए आईफोन को बनाना शुरू किया था लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया जा रहा है। एनलिस्ट Ming-Chi Kuo ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया कि कपंनी इस बार आईफोन 14 के लिए मेड इन इंडिया का मॉडल प्रोडक्शन शुरू करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़