ऑडी अगले साल पेश करेगी सभी कारों के पेट्रोल संस्करण

[email protected] । Aug 22 2016 5:16PM

जर्मन लग्जरी कार कंपनी ऑडी भारत में अपने सभी मौजूदा वाहन माडलों के पेट्रोल संस्करण अगले साल पहली तिमाही तक पेश करेगी। आडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर। जर्मन लग्जरी कार कंपनी ऑडी भारत में अपने सभी मौजूदा वाहन माडलों के पेट्रोल संस्करण अगले साल पहली तिमाही तक पेश करेगी। कंपनी दिल्ली-एनसीआर में बड़ी डीजल कारों व एसयूवी पर प्रतिबंध के मद्देनजर बदलती बाजार मांग को देखते हुये यह कदम उठा रही है। कंपनी का मानना है कि डीजल वाहनों पर प्रतिबंध तथा अन्य कारणों के चलते इस साल उसे वाहन ब्रिकी मद में लगभग 760 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।

आडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने यहां कहा कि कंपनी ए4 सेडान का बिलकुल नया संस्करण अगले महीने पेश करेगी जबकि ए6 सेडान का पेट्रोल संस्करण अगले सप्ताह पेश करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली एनसीआर में बड़े डीजल वाहनों पर प्रतिबंध तथा उक्त वाहनों पर अलग अलग उत्पाद शुल्कों के कारण ग्राहकों में संशय के कारण यह साल बहुत मुश्किल भरा रहा है। ग्राहकों ने वाहन खरीदना टाल दिया।’ उन्होंने कहा कि ‘एनजीटी व उच्चतम न्यायालय के फैसले के चलते कारोबार रणनीति को यकायक डीजल से पेट्रोल वाले वाहनों पर केंद्रित करना वास्तविक चुनौती है।’ कंपनी की ब्रिकी पर असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे साल में ब्रिकी नुकसान लगभग 1500-2000 कार का हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़