बजाज ऑटो की जाज ऑटो हस्कवरना मोटरसाइकिल 1.80 लाख रुपये में मिलेगी

bajaj-auto-jazz-auto-huskvarna-motorcycle-will-be-available-for-rs-1-80-lakh
[email protected] । Feb 25 2020 5:42PM

हस्कवरना स्वीडन का प्रमुख ब्रांड है और ये केटीएम समूह का हिस्सा है। इस समूह में बजाज ऑटो की 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।भारत में इन दोनों मोटरसाइकिलों का अनावरण बीते दिसंबर में किबया गया था।

मुंबई। बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने लॉन्च होने वाली हस्कवरना ब्रांड के दो मोटरसाइकिल मॉडलों की आरंभिक कीमत 1.80 लाख रुपये (दिल्ली के शोरूम में) होगी। कंपनी ने बताया कि 250 सीसी के प्रीमियम बाइक मॉडलों के नाम स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 हैं।

इसे भी पढ़ें: भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय के लिए दो माह का समय और बढ़ाया

हस्कवरना स्वीडन का प्रमुख ब्रांड है और ये केटीएम समूह का हिस्सा है। इस समूह में बजाज ऑटो की 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।भारत में इन दोनों मोटरसाइकिलों का अनावरण बीते दिसंबर में किबया गया था। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि भारत में पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) करीब 19 प्रतिशत रही है।

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान ने ऊर्जा, इस्पात क्षेत्र में जापानी निवेशकों को आमंत्रित किया

हस्कवरना मोटरसाइकिलों को केटीएम के शोरूम से बेचा जाएगा। शुरुआत में ये दोनों गाड़ियां 45 शहरों के 100 शोरूमों में उपलब्ध होंगी। अगले पांच महीनों में इन्हें 275 शहरों में केटीएम के करीब 400 शोरूमों से बेचा जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़