Blue Dart ने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ, सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का सीएफओ बनाया

Blue Dart
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में अय्यर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (बीडीईएल), ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (बीडीएएल) और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (कॉल) के समूह सीएफओ के रूप में काम करेंगे।

नयी दिल्ली। लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने मंगलवार बताया कि उसने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ और सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड का सीएफओ बनाया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2023 से प्रभावी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में अय्यर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (बीडीईएल), ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (बीडीएएल) और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (कॉल) के समूह सीएफओ के रूप में काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Forbes की वैश्विक सूची में रिलायंस आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर

उन्होंने इससे पहले पांच साल तक ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएफओ के रूप में काम किया है। दूसरी ओर पई एक लागत लेखाकार हैं और इस समय वह डीएचएल समूह की सहायक कंपनी डीएचएल ग्लोबल फॉरवर्डिंग, इंडिया में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़