भारत में फंसे नागरिकों को निकालने के लिये ब्रिटेन की सात विशेष उड़ान की योजना

britain plans seven special flights

भारत में ब्रिटेन के 35 हजार लोगों के फंसे होने का अनुमान है। इनमें से करीब 20 हजार लोगों ने ब्रिटेन के दूतावास से संपर्क कर जल्दी निकाले जाने का अनुरोध किया है। इन विशेष उड़ानों के तहत बुधवार, शुक्रवार को रविवार को गोवा से तीन उड़ानें लंदन जाएंगी।

लंदन, ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक के बाद भारत में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिये सात विशेष उड़ान परिचालित करने की रविवार को घोषणा की। भारत में ब्रिटेन के 35 हजार लोगों के फंसे होने का अनुमान है। इनमें से करीब 20 हजार लोगों ने ब्रिटेन के दूतावास से संपर्क कर जल्दी निकाले जाने का अनुरोध किया है। इन विशेष उड़ानों के तहत बुधवार, शुक्रवार को रविवार को गोवा से तीन उड़ानें लंदन जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: माँ की तेरहवीं करने दुबई से आया, 10 को दे दिया कोरोना, 27,883 लोग पृथकवास में

दिल्ली और मुंबई से बृहस्पतिवार और शनिवार को दो उड़ानें लंदन जाएंगी। ब्रिटेन के उच्चायोग ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि वे यात्रा को लेकर सरकार के परामर्श को देखें तथा संबंधित शहरों के पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक करें। भारत में ब्रिटेन की कार्यकारी उच्चायुक्त जैन थॉम्पसन ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि ब्रिटेन के नागरिकों के लिये भारत में पिछले कुछ सप्ताह किस तरह परेशान करने वाले रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस घोषणा से उन्हें, विशेषकर तत्काल जरूरत वाले नागरिकों को राहत मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: पाक में नमाज के लिये 400 लोगों को जुटाने पर मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज

 ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ‘‘ब्रिटेन की सरकार भारत तथा अन्य देशों में फंसे उन ब्रिटिश नागरिकों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है, जो लौटना चाहते हैं।’’ ब्रिटेन सरकार की योजना भारत के अलावा पेरू, घाना, ट्यूनिशिया और अल्जीरिया में फंसे लोगों को भी इस सप्ताह निकालने की है। इसके बाद इक्वाडोर, बोलिविया, फिलिपींस आदि देशों में फंसे लोगों को भी निकाला जाएगा।

इसे भी देखें:- #Corona के खिलाफ लड़ाई में ज़ाहिल बन रहे हैं बाधक । राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सब चिंतित 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़