जगुआर लैंड रोवर ने इन दो कारों की डिलिवरी शुरू की, जानिए कीमत

जेएलआर ने रेंज रोवर इवैक्यू, डिस्कवरी स्पोर्ट के बीएस-6 पेट्रोल संस्करण की डिलिवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इवैक्यू के इस संस्करण की कीमत 57.99 लाख रुपये और डिस्कवरी स्पोर्ट की 59.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपनी रेंज रोवर की इवैक्यू और डिस्कवरी स्पोर्ट के बीएस-6 पेट्रोल संस्करण की डिलिवरी शुरू कर दी। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इवैक्यू के इस संस्करण की कीमत 57.99 लाख रुपये और डिस्कवरी स्पोर्ट की 59.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
इसे भी पढ़ें: अडाणी ट्रांसमिशन का केपीटीएल के साथ समझौता, 1286 करोड़ रुपये का हुआ सौदा
बयान के मुताबिक इन दोनों एसयूवी गाड़ियों में दो लीटर क्षमता वाला इंजीनियम टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन लगा है। यह 184 किलोवाट की शक्ति पैदा करता है। इस बारे में जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि रेंज रोवर इवैक्यू और डिस्कवरी स्पोर्ट को भारतीय बाजार में अच्छी सफलता मिली है। इनके नए बीएस-6 पेट्रोल संस्करण पेश करते हुए कंपनी को बेहद खुशी है।
अन्य न्यूज़











