IT कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत गिरा

cognizant-s-net-profits-dropped-15-percent-in-the-quarter

कंपनी ने कुछ ही महीने पहले इस साल राजस्व में 7-9 प्रतिशत की दर से वृद्धि का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। कंपनी ने स्थिर मुद्रा के आधार पर यह पूर्वानुमान घटाकर 3.6- 5.1 प्रतिशत कर दिया है।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध मुनाफा मार्च में समाप्त तिमाही में 15 प्रतिशत गिर गया। कंपनी ने पूरे साल के लिये राजस्व वृद्धि दर का पूर्वानुमान भी घटा दिया। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले इस साल राजस्व में 7-9 प्रतिशत की दर से वृद्धि का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। कंपनी ने स्थिर मुद्रा के आधार पर यह पूर्वानुमान घटाकर 3.6- 5.1 प्रतिशत कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: केवल 50 रुपये की वार्षिक लागत पर शॉपमैटिक के साथ अपनी ऑनलाइन दुकान स्थापित करें

कंपनी जनवरी से दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। कंपनी ने पहली तिमाही में खराब प्रदर्शन तथा वित्तीय सेवाओं एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में धीमी वृद्धि की आशंका को पूर्वानुमान में कटौती के लिये जिम्मेदार बताया है। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल भर पहले के 52 लाख डॉलर से 15 प्रतिशत कम होकर 44.10 लाख डॉलर पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 5.1 प्रतिशत (स्थिर मुद्रा के आधार पर 6.80 प्रतिशत) बढ़कर 4.11 अरब डॉलर पर पहुंच गयी।

इसे भी पढ़ें: NCLT ने स्टर्लिंग SEZ के खिलाफ दिवाला कार्रवाई वापस लेने का आदेश दिया 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा कि तिमाही में कॉग्निजेंट की वृद्धि तथा प्रदर्शन से आगे सुधार की संभावना बनती है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में राजस्व 3.9-4.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़